नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं Mobile Tower पर Red Light क्यों लगाई जाती है क्योंकि दोस्तों आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है और हर किसी के पास फोन जरूर होता है लेकिन फोन चलाने के लिए सिर्फ नेट ही नहीं बल्कि हर एरिया में एक Mobile Tower से जरूर होता है जिससे हमारा नेटवर्क आसानी से पकड़ लेता है और हम अच्छी तरीके से मोबाइल फोन चला सकते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं Tavar पर लाल Light क्यों लगाई जाती है अगर नहीं जानता है तो हम आपको आपकी इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आखिर Mobile Tower पर लाल लाइट क्यों लगाई जाती है आइए जानते हैं
.com और .in का किया मतलब होता है
Mobile Tower पर Red Light क्यों लगाई जाती है
दोस्तों टावर के ऊपर लाल लाइट लगाने के दो कारण है आपको बता दूं पहला कारण यह है कि जो Tavar पर लाल लाइट लगाई जाती हैं जब मौसम खराब होता है तो आसमान में कोहरा छा जाता है और कोहरा रहने की वजह से जो आसमान में हवाई जहाज हेलीकॉप्टर उड़ते हैं उन्हें दिखाई नहीं देता इसलिए Tower पर लाल Light लगाई जाती है
दोस्तों आपको बता दूं लाल जो रंग होता है वह सबसे तेज कलर होता है और वह दूर से अच्छी तरीके से भी दिखाई देता है तो जब भी आसमान में कोहरा आता तो अच्छे तरीके से हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज को दिखाई देता है हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज को कोहरे कि वज़ह से कई बार एक्सीडेंट हो जाते थे उसकी वजह से Tower के ऊपर लाइट लगाई जाती हैं
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे Tower पर लाल Light क्यों लगाई जाती है अगर आप जानना चाहते हैं YouTube पर सबसे ज्यादा subscribe किसके हैं लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद
[…] Mobile Tower पर Red Light क्यों लगाई जाती है […]