आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की भारत के टॉप 10 बॉलीवुड सिंगर 2024 (Top 10 Bollywood Singer 2024) क्योंकि संगीत सबको सुनना पसंद है लेकिन Top सिंगर कोन है हमारे इंडिया के वही हम बात करने वाले है तो आइए जानते हैं क्योंकि शादी से लेकर मौत तक संगीत साथ रहता है शायद ही कोई होगा जिसे संगीत पसंद नही हैं
Top 10 Bollywood Singer 2024
10 नम्बर पे नाम आता है (Kanika Kapoor) कनिका कपूर का ये बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना नाम कर लिया इनके प्रसिद्ध सॉन्ग की अगर बात करे तो बेबी डॉल, लवली ,कमली , चिट्टियां कलाइयां बहुत की प्रसिद्ध हुआ
9 नम्बर पे नाम आता है (Sherya Ghoshal) श्रेया घोषाल ने सारे गा मा पा सिंगिंग शो में दिखाई दी इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री हुईं और अभी 2024 में ये बहुत शानदार सिंगर है इनके कही सॉन्ग पॉपुलर हुए मनवा लागे,जैसे सॉन्ग आज हर किसकी पसन्द हैं
8 नम्बर पे नाम आता हैं सुनिधि चौहान का (Sunidhi Chauhan) इन्होंने अपनी कम उम्र में संगीत सफर शुरू किया और अपने नजदीकी शहर में प्रोग्राम करती थीं और आज ये बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं बीड़ी जलइले, शीला की जवानी इनके प्रसिद्ध सॉन्ग रहे
7 नम्बर पे नाम आता हैं सोनू निगम का (Sonu Nigam) इन्होंने 19 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया कही भाषा में इन्होंने सॉन्ग गाए इनके बहुत सारे पप्रसिद्ध सॉन्ग है जिसमे में मुझे “कल हो ना हो” सॉन्ग बहुत पसन्द है
6 नम्बर पे नाम आता है अरमान मलिक का ( Arman Malik) हाल ही में बॉलीवुड प्लेबेक सिंगर है और कुछ ही सालों में ये बहुत ज्यादा प्रसिद्ध सिंगर बन गए ये सिंगिंग शो विजेता भी है
5 नम्बर पर नाम आता है आतिफ असलम का (Atif Aslam) ये पाकिस्तानी सिंगर है और bollywood में कई सॉन्ग गाए है और इनका प्रसिद्ध सॉन्ग” दिल दिया गाल” है
4 नम्बर पर नाम आता है नेहा कक्कड़ का (Neha Kakkar) ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर है इनका सॉन्ग “काला चश्मा”दिलबर दिलबर “वायरल हुआ था
3 नम्बर पर नाम आता है जुबिन नोटियाल का (Jubin Nautiyal) ये बहुत सारे वाद्ययंत्र बजा सकते हैं और लाइव परफॉर्मेंस देते है इनका “में जिस दिन भुला दूं” काटू केसे राता ” सॉन्ग बहुत पॉपुलर हुआ था
2 नम्बर पर नाम आता है अरिजित सिंह का ( Arijit Singh) ये बंगाल फेमिली से है और इनका आशिकी मूवी का “तुम ही हों” बहुत ज्यादा वायरल हुआ था तबसे ये बॉलीवुड में कायम है
1 नम्बर पर नाम आता है एआर रहमान का (Ar Rehman ) ये बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक है और संगीतकार भी हैं बहुत सारे अवार्ड भी इन्हे मिले है इन्हे रोजा मूवी से सफलता मिली
तो अब आप जान गए होंगे Top 10 Bollywood Singer 2024 पोस्ट को शेयर जरूर करे