नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज ईस पोस्ट में हम जाने वाले हैं की अब आपको कोई WhatsApp Group में नहीं जोड़ पाएगा क्योंकि दोस्तों हम जब भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हो जाते हैं तो अलग-अलग तरह के मैसेज आना शुरू हो जाते हैं जिसमें हमें मैसेज का हमें कोई मतलब ही नहीं होता है और बाद में क्या पता उसे ग्रुप में हमारे कोई रिश्तेदार भी जुड़े हो तो कुछ गंदे मैसेज भी आते हैं गंदे फोटो भी आते हैं तो इसमें क्या हमारी इमेज कम हो जाती है कि हम ऐसे लोगों के साथ रहते हैं तो ऐसे में क्या होगा आप की परमिशन के बिना कोई भी आपको WhatsApp Group में नहीं जोड़ पाएगा आइए जानते हैं यह कैसे होता है
अब आपको कोई WhatsApp Group में नहीं जोड़ पाएगा
(1) तो दोस्तों सबसे पहले आपको क्या करना है अपना WhatsApp को update कर लेना है उसके बाद मैं आपको क्या करना है ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ आपको 3dot दिखाई दे रहे हैं उस पर आपको करना है क्लिक क्लिक करने के बाद आपको फिर जाना है सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना है
Instagram par sabse Jyada followers kiske Hain world top 10 list
(2) सेटिंग ऑप्शन ओपन करने के बाद आपके सामने Account का ऑप्शन आएगा वहा आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने Privacy का ऑप्शन आएगा तो आपको उस पर क्लिक करना है
(3) Privacy ओपन करने के बाद नीचे की तरफ आपको का Group ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको करना है क्लिक बाद में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे 1 Everyone 2 My Contact उसमें आपको फर्स्ट और सेकंड वालों को छोड़ देना है और सबसे नीचे वाले पर क्लिक करना है 3 my contact except उस पर आपको कर देना है क्लिक
(4) my contact except उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके कांटेक्ट आ जाएंगे कांटेक्ट आने के बाद आपको क्या करना है उन सब पर सामने आपको एक क्लिक करना है या फिर आप जिस पर क्लिक करेंगे वह आपको नहीं जोड़ पाएंगे और जिस पर आप क्लिक नहीं करेंगे वह आपको जोड़ पाएंगे और क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे की तरफ आपको सेव का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर आपको कर देना है क्लिक उस पर क्लिक करने के बाद आपको कोई भी आपकी बिना परमिशन WhatsApp Group में नहीं जोड़ पाएगा
ATM Me AC kyu Lagate He ? एटीएम में AC क्यों लगते है
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे आपकी बिना परमिशन Whatsaap Group में नहीं जोड़ पाएगा हमने आपको पूरी सेटिंग बता दी है अब आप इस तरह से अपने व्हाट्सएप में सेटिंग कर सकते हो धन्यवाद
[…] अब आपको कोई WhatsApp Group में नहीं जोड़ पाएगा […]