सोनी टीवी Serial Barsatein में आने वाले अपकमिंग एपीसोड में आप देखने वाले हैं Reyansh Aradhana नशे में चूर हो जायेंगे वो कैसे आइए जानते हैं जैसे कि आपने पिछली पोस्ट में अगर आपने देखा होगा तो उसमें यह आपको पता चलेगा है की Aradhana एक मूर्ति ढूंढने के लिए जाती है जहां पर उसका पीछा करते हुए Reyansh भी आता है और वहां पर दरवाजा बंद हो जाता है उसके बाद में यह दोनों कमरे के अंदर लॉक हो जाते हैं तो आईए जानते हैं पूरी क्या कहानी है
जब Aradhana को यह पता चलता है कि Reyansh उसका पीछा करता हुआ आ गया है तो फिर रेयाँश को आराधना कहती है कि आखिर मेरा पीछा क्यों नहीं छोड़ देते मुझे अकेला क्यों नहीं छोड़ देते क्या आपने कसम खा रखी है कि मेरा पीछा करेंगे और मुझे चैन से नहीं जीने दोगे लेकिन रेयांश का मतलब वह नहीं था बाद में वहां पर ड्रिंक मिल जाती है रेयांश को तो फिर और क्या चाहिए और वह शुरू हो जाता है वहां पर कुछ ड्रिंक आराधना भी वहां पी लेती है और फिर Reyansh Aradhana नशे में चूर हो जाते हैं
दोनों फिर झगड़ा करने लगते हैं और गेम भी खेलते हैं दोनों के बीच में नोकझोंक भी बहुत ही ज्यादा होती है लेकिन Aradhana नशे में होते हुए भी अपना कंट्रोल रखती है और Reyansh को अपने पास नहीं आने देती है और Reyansh का भी ऐसा कोई मतलब नहीं होता है सिर्फ वह आराधना को बचाना चाहता है क्योंकि उसे कोई मारना चाहता है पहले भी वह आराधना के लिए एक गोली खा चुका है लेकिन आराधना से प्यार भी तो करता है इसलिए वह उसे बचाना चाहता है लेकिन आराधना को ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ उसे पीछे पड़ा हुआ है तो हमने आपको बता दिया है Reyansh Aradhana नशे में चूर कैसे हों गए अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है शेयर करे कॉमेंट मे अपनी राय जरुर देवे Thank you