Home Technology Redmi Note 9 Pro Max 6GB Ram 128 storage Review in Hindi

Redmi Note 9 Pro Max 6GB Ram 128 storage Review in Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का रिव्यू (Redmi Note 9 Pro Max Review in Hindi( क्योंकि दोस्तों समय-समय पर न्यू फोन लॉन्च होते रहते हैं और पहले रेडमी नोट 9 प्रो लॉन्च हुआ था उसके बाद में अब रेडमी नोट प्रो मैक्स को लॉन्च किया गया है तो आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या New Picture मिल जाता है

दोस्तों रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को मार्च में लॉन्च किया गया था और मार्च में इसमें शुरुआती कीमत 19,999 थी लेकिन अब हाल ही में उसकी कीमत 18,500 है और हम ईस से पोस्ट में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 6GB Ram 128 storage की बात कर रहे हैं तो आइए जानते हैं

Technical Guruji biography In Hindi गौरव चौधरी लाइफस्टाइल

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्‍स तीन वेरियंट में आता है. फोन के 6GB+64GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं, 6GB+128GB वेरियंट का दाम 18,499 रुपये और 8GB+128GB वेरियंट का 19,999 रुपये है. लेकिन हाल ही में इनकी कीमतें में कमी आई है फोन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्‍शन में आता है

रेडमी का यह स्‍मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित MIUI पर चलता है. फोन में 6.67 इंच फुल HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है. इसमें ऑक्‍टा-कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर और 8जीबी तक रैम मिलता है. कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं. इनमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्‍सल का है. इसके अलावा कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल हैं. सेल्‍फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है.

India Upcoming Top 5 Web Series 2021

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्‍स में 128जीबी तक स्‍टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE और USB टाइप-C पोर्ट समेत अन्‍य फीचर दिए गए हैं.

दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Redmi Note 9 Pro Max Review in Hindi तो ऐसे ही पोस्ट है देखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे धन्यवाद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Katha Viaan फंसे गुंडों के साथ

सोनी टीवी सीरियल Katha Ankahee के आने वाले अपकमिंग एपिसोड में आप देखने वाले हैं Katha और Viaan फंस जाएंगे गुंडो के...

Barsatein Serial UpComing Update

सोनी टीवी Serial Barsatein के आने वाले अपकमिंग एपिसोड में आप देखने वाले हैं कि Reyansh और Aradhana फाइनली एक दूसरे के...

Katha Ankahee Today Update

सोनी टीवी Serial Katha Ankahee के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ही ट्विस्ट आ चुका है जिसे सुनकर आपको कुछ अच्छा...

Barsatein Serial Today Update

सोनी टीवी Serial Barsatein में आने वाले अपकमिंग एपिसोड में आप देखने वाले हैं Barsatein Serial Today Update आराधना जिस मूर्ति की...