तो दोस्तों आपको बता दूं आप कभी भी किसी अमीर आदमी को देखते हैं तो आपके मन में कभी ना कभी यह ख्याल जरूर आता है कि मेरा भी एक बंगला हो मेरी भी एक गाड़ी हो मेरे पास भी बहुत सारे पैसे हो ताकि मैं अपने परिवार को अच्छी तरह से रख सकूं और हर खुशी दे सकूं लेकिन दोस्तों इसके पीछे की मेहनत को अगर आप देखेंगे तो बहुत बड़ी होती है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको ऐसी बातें बताने वाला हूं जो कि मोटिवेशन आपको बहुत ही शानदार से मिलने वाला है जो कि रतन टाटा की एक इंटरव्यू में कही हुई बात है Ratan Tata की चार बातें आपकी जिंदगी बदल देगी
Ratan Tata की चार बातें आपकी जिंदगी बदल देगी

(1) तो दोस्तों पहली बात उन्होंने कही थी कि आप कभी भी किसी चीज को बेकार नहीं समझे क्योंकि बंद घड़ी भी हमेशा दो वक्त का टाइम सही बताती है तो आप हर चीज की हमेशा कदर जरूर करें
(2) दूसरी बात उन्होंने कही थी कि आप यह ख्वाहिश ना करें कि कोई आपकी तारीफ करेगा आप तो यह ख्वाहिश करें कि आप जो कर रहे हो आपके माता-पिता को आपके ऊपर नाज होना चाहिए
(3) तीसरी बात Ratan Tata ने कही थी कि आप जो भी कर रहे हो अपने काम के ऊपर फोकस रखो कौन क्या कर रहा है आप करेंगे तो वह क्या कहेंगे ऐसी बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें आप अपने काम पर फोकस करें बहुत जल्दी आप आगे बढ़ जाएंगे
(4) तो दोस्तों चोथी जो बात है रतन टाटा ने कही है वह यह कही है कि आप अपने आप को हमेशा स्पेशल समझे क्योंकि दोस्तों भगवान की बनाए हुए जो भी इंसान है वह भगवान कभी कोई चीज बेकार नहीं बनाते हैं तो आप अपने आपको हमेशा स्पेशल समझिए तो दोस्तों यह चार बातें अगर आपको अच्छी लगी है तो पोस्ट को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ और ऐसे ही पोस्ट है देखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे धन्यवाद