दोस्तों पबजी मोबाइल (Pubg mobile) इस साल 2020 का बहुत ही शानदार गेम रहा और इसमे लोगों ने बहुत ज्यादा करोड़ों में कमाई की आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि 2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer Top 5 List क्योंकि दोस्तों पब्जी को इंडिया में तो बेंन ( Pubg Mobile Ban In India) कर दिया गया है
Pubg beck in India अभी तक कोई ऐसा कोई सरकार की तरफ से या फिर पबजी मोबाइल की तरफ से वापस जवाब तक नहीं आया है कि पबजी वापस इंडिया में कब आने वाला है लेकिन अन्य देशों में पब्जी से लोगों ने करोड़ों रुपए कमाए PUBG MOBILE ESPORTS के लिए यह साल शानदार रहा। दुनिया भर के प्लेयर्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। जिसकी Top 5 की लिस्ट हम आपको बताने वाले है तो आइए जानते हैं 2020 में सबसे ज्यादा पब्जी मोबाइल से कमाने वालों की लिस्ट टॉप 5
2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer Top 5
(5) king (Nova Esports)
इस साल नोवा एक्सपोर्ट का पार्ट रहे king ने शानदार परफॉर्म किया है। ताइवान के इस प्लेयर ने PEL 2020 चैम्पियनशिप में अपना हुनर से जीत हासिल की किंग ने पबजी टूर्नामेंट से साल 2020 में लगभग 198 हजार डॉलर, यानी करीब 1.45 करोड़ रुपये कमाए।
(4) Coolboy (Nova Esports)
फेमस चाइनीज प्लेयर Coolboy साल 2019 तक XQF का हिस्सा रहे। इसके बाद Nova Esports के साथ जुड़े। कूलबॉय के लिए साल 2020 भी बेहतरीन रहा। साल 2020 में इस चाइनीज प्लेयर ने 210 हजार डॉलर, यानी लगभग 1.54 करोड़ रुपये कमाए।
(3) Jimmy (Nova Esports)
Nova Esports के जिम्मी इस(Jimmy) लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। साल 2020 में इस प्लेयर ने शानदार परफॉर्म किया है। ताइवान के Jimmy ने भी इस साल करीब 210 हजार डॉलर, करीब 1.54 करोड़ रुपये की कमाई की है।
(2) Order (Nova Esports)
Nova Esports के ओर्डर इस प्लेयर ने 2020 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। PEC 2020 चैम्पियनशिप में Order दूसरे नंबर पर रहे। PUBG Mobile Global Championship में भी इन्होंने बेहतरीन परफॉर्म किया। इस चाइनीज प्लेयर ने साल 2020 में 213 हजार डॉलर, लगभग 1.56 करोड़ रुपये की कमाई की है।
(1) Paraboy (Nova Esports)
परबॉय “(Paraboy) को दुनिया भर में सबसे बेहतरीन PUBG Mobile प्लेयर के रूप में जाना जाता है। साल 2020 में यह सबसे ज्यादा कमाने वाला पबजी प्लेयर रहा। Paraboy ने इस साल 290 हजार डॉलर, यानी करीब 2.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
MX Taka Tak Par Sabse Jyada Followers Kiske hai Top 10 List 2021
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे 2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer Top 5 List अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही पोस्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे धन्यवाद
2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer Top 5, PUBG MOBILE ESPORTS, 2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer,PUBG,PUBG addiction,PUBG Mobile,Pubg Mobile highest earner in 2020 Top 5 PUBG Mobile India,10 best PUBG player in the world in 2020,5 Best PUBG Player In The World In 2020,Top 10 pubg mobile Palayer,Top 5 Best PUBG Player,Nmg India,pubg mobile india,pubg mobile india trailer,pubg mobile india news today
3 thoughts on “2020 में Sabse Jayda कमाने वाले Pubg Mobile Palayer Top 5”