दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पवनदीप राजन ( Pawandeep Rajan) ने जबसे इंडियन आईडल सीजन 12 जीता है तब से लेकर उनके पास घर पर जाने के लिए भी वक्त नहीं है अभी हाल ही में उनका लंदन से लेकर के कैनेडा से लेकर बड़े-बड़े इंटरनेशनल टूर जो उनके लाइव परफॉर्मेंस चल रहे हैं और उन्ही के चलते उनके सॉन्ग भी एक से एक बढ़कर आ रहे हैं जिन पर करोड़ों व्यू मिल रहे हैं यूट्यूब पर हाल ही में उनका मंजूर दिल सॉन्ग जो कि उनके साथ इंडियन आइडल सीजन 12 ( Indian idol season 12) की रनरअप रहने वाली अरुणीता कांजीलाल (Arunita kanjilal) के साथ बहुत ही शानदार करोड़ों यूट्यूब पर व्यू मिले इनके अलावा अभी हाल ही में फुर्सत सॉन्ग जो रिलीज हुआ उन पर भी लाखों में व्यू है
दोस्तों पवनदीप राजन अरूणिता कांजीलाल ने फुर्सत सोंग की सिंगिंग की है लेकिन लोगों को एक चीज जरूर मिस हुई कि इसमें वीडियो में अरूणिता कांजीलाल की जगह चित्र शुक्ला (Chitra Shukla) को लिया गया इससे काफी फैंस नाराज हुए लेकिन पवनदीप राजन को यूट्यूब पर सॉन्ग पर बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है दोस्तों फैंस में काफी नाराजगी भले ही हो लेकिन पवनदीप राजन और अरूनीता हाल ही में अपने जो इंटरनेशनल टूर पूरे खत्म होने के बाद सॉन्ग रिलीज होने के बाद घूमते हुए नजर आ रहे हैं और कहां घूम रहे हैं वह भी मैं आपको बता देता हूं
दोस्तों आपको बता दूं पवनदीप राजन और अरूणीता कांजीलाल हाल ही में केदारघाटी पहुंचकर पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भोले बाबा दर्शन किए हैं और साथ में शिव पार्वती विवाह स्थल पर भी जाकर उन्होंने दर्शन किया है दोस्तों खबरों की मानें तो यहां पर आने वाले लगभग सब अपनी शादी की मन्नत मांगते हैं तो दोस्तों हो सकता है कि यह दोनों भी इसी वजह से यहां पर आए हैं दोस्तों इंडियन आइडल सीजन 12 में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो रही कि इन्होंने गुपचुप शादी कर ली है लेकिन दोस्तों ऐसा तो अभी बिल्कुल नहीं है