दोस्तों आपको बता दूं इंडियन आइडल 12 में जो अगला एपिसोड आने वाला है उसमें आपको पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह नजर आने वाले हैं Indian Idol 12 Upcoming Show मे पंजाबी singer Sukhwinder Singh मचाएंगे धमाल और पंजाबी अंदाज़ में बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस होने वाला है तो आप देखना ना भूले आपको बता दूं सुखविंदर सिंह इंडियन आइडल 9 के पहले भी हिस्सा रह चुके हैं और सलमान अली (Salman Ali Indian Idol 9) जब इंडियन आइडल 9 जीता था तब हिस्सा रह चुके हैं सिंगर सुखविंदर सिंह
Redmi Note 10 Pro Max Price
दोस्तों इस शो में आपको जज के तौर पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अनु मलिक (Anu Malik) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmiya )नजर आने वाले हैं और आपको बता दूं सारे जो इंडियन आईडल 12 के कंटेंशन है वह सभी अपनी पूरी कोशिश और मेहनत कर रहे हैं ताकि सुखविंदर सिंह (singer Sukhwinder Singh) के सामने अच्छी सी अच्छी परफॉर्मेंस दे पाए और यही नहीं सिंगर सुखविंदर सिंह सभी आर्टिस्ट को कंटेंशन को अपना मार्गदर्शन देने वाले हैं और खुद भी परफॉर्मेंस देने वाले हैं
Indian Idol 12 के अगले एपिसोड में रूममेट्स और बेस्ट फ्रेंड की जोड़ी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) मिलकर कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे. आपको बता दूं सिंगर सुखविंदर सिंह कोरोना काल में सबको हिम्मत बनाए रखने के लिए हौसला देते नजर आए हैं और सुखविंदर सिंह का कहना है कि आदमी दवा ऊपर नहीं नेचुरल चीजों पर ध्यान दें इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप और आशीष (Pawandeep Rajan Ashish Kulkarni )ही नहीं आइडल के स्टार कंटेस्टेंट दानिश खान (Danish Khan Shaili Kamle) भी सायली कांबले के साथ मंच पर डुएट परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. इन सभी परफॉर्मेंस को सुखविंदर सिंह खूब एन्जॉय करेंगे
दोस्त आपको बता दूं जब सलमान अली (Salman Ali Indian Idol 9)ने सुखविंदर सिंह (singer Sukhwinder Singh) के सामने परफॉर्मेंस दी थी तो इतने इंप्रेस हुए थे सलमान अली से सुखविंदर सिंह ने एक अपने साथ गाना गाने का भी मौका दे दिया था आपको बता दूं सुखविंदर के इस गाने का नाम दिलदारियां था. इस गाने को सलमान अली ने बॉलीवुड फिल्म ले जा तू कहीं के लिए के लिए गाया था. इस बार भी उम्मीद कि जा रही है कि इंडियन आइडल के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक से सुखविंदर इम्प्रेस हो कर उन्हें अपने साथ गाने का मौका दे सकते हैं. इसलिए आइडल कंटेस्टेंट उन्हें इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करेंगे.
Indian Idol12, Indian Idol upcoming Show, Indian Idol 12 upcoming episode, Indian Idol next episode,singer Sukhwinder Singh Indian Idol 12, Pawandeep Rajan,Sawai bhat,