आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की वर्ल्ड के अजीबोगरीब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी या फिर आप चौक जायेंगे क्योंकि अलग ही रिकॉर्ड है जो कि मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं जिसमें हमारे इंडिया के भी कुछ लोग शामिल है चलिए जानते हैं अजीबोगरीब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड Guinness book of World Records 2021
Guinness book of World Records 2021
सबसे पहले हम बात करेंगे रूस की एकेटेरिना लिसीना की (Ekaterina Lisina) जो कि रूस की है और इनका सबसे लंबी टांगों का रिकॉर्ड है इनकी टांगे 132. 2 सेंटीमीटर है जो कि इनका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है
इसके बाद हम बात करेंगे बेल्जियम के जेफ पीटर्स (Jeff Peters) की इनका रिकॉर्ड है कि इन्होंने दुनिया की सबसे भारी साइकिल बनाने का रिकॉर्ड बनाया है इनके साइकिल के वजन के अगर बात करें तो 860 किलो है इनका भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है
इंडिया गुजरात की निलांशी पटेल (nilanshi Patel) जो कि लंबे बालों को लेकर ऊनका वर्ल्ड रिकॉर्ड है निलांशी बताती है कि जब वह 8 साल की थी तो उनके हेयर कटिंग की दुकान पर उनके बाल सही तरीके से नहीं काट पाते थे तो उन्होंने तय कर लिया की वह कभी बाल नहीं कटवाएगी इनके बालों की अगर बात करें तो 5.फीट 7 इंच के बाल है बाल बढ़ाकर यह दुनिया की पहली टीन – एजर बन गई और इनका भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है
अमेरिका टैक्सास की रहने वाली आईना विलियम्स (Aaina williams) का बड़े नाखून का रिकॉर्ड है इनके नाखून 8 फिट 10.9 सेंटीमीटर है जो कि इनके नाखूनों की पॉलिश करने में 20 घंटे का वक्त लगता है आईना विलियम्स अपने यह नाखून 20 सालों से बड़ा रही है इनका भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है
दोस्त आपको बता दूं रेयान (Ryan Toys Review) का एक यूट्यूब चैनल है जो कि 7 साल का बच्चा है और खिलौना का रिव्यू करता है अनबॉक्सिंग करता है तो दोस्तों उनका यूट्यूब चैनल है तो उन्होंने 1 साल में 155 करोड रुपए कमाए हैं और उनके वीडियो उनके माता-पिता अपलोड करते हैं यूट्यूब चैनल पर उनके चैनल का नाम है रेयान टॉयज रिव्यू इनके सब्सक्राइब करोड़ों में है रेयान के माता-पिता ने 2015 में उनका चैनल शुरू किया था
अजीबोगरीब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,Guinness book of World Records 2021, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड इन इंडिया, Guinness Book of record top 10,Ekaterina Lisina,Jeff Peters,nilanshi Patel,Aaina williams,Ryan Toys Review, Rakesh Paldiya,