Home Top 10 दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगह इंडिया भी शामिल

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगह इंडिया भी शामिल

1
दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगह इंडिया भी शामिल

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं (दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगह ) इन 5 जगहों में से इंडिया भी शामिल है क्योंकि दोस्तों हर किसी का एक सपना होता है कि वह पूरी दुनिया में घूमे लेकिन कुछ लोगों का ही सपना सच होता है दोस्तों पूरी दुनिया मैं घूमने से अच्छा आप इन 5 जगहों पर घूम लेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में 5 बहुत ही खूबसूरत जगह बताने वाला हूं जिसमें हमारा इंडिया भी एक खूबसूरत जगह में शामिल है तो आइए जानते हैं दुनिया की और 5 खूबसूरत जगह कौन सी है

Petrol tanker Gol kyon hota hai? पेट्रोल टैंकर गोल क्यों होते हैं?

दोस्तों जब से कोरोनावायरस ने दस्तक दी है तब से कहीं भी घूमने की कोई भी नहीं सोच रहा है उसके बाद में लॉकडाउन होने की वजह से हर एक इंसान का काम धंधा सब चौपट हो गया और कहीं भी घूमने की सोच भी नहीं सकते और जिनका का का प्लान था घूमने का वह भी लॉकडावन की वजह से कहीं नहीं जा पाए लेकिन अब कुछ माहौल अच्छा हुआ है और अब लॉकडाउन भी खोल दे गए हैं जिसे हम अब घूमने का प्लान भी बना सकते हैं

दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगह इंडिया भी शामिल

1 द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (चीन) (Great Wall of China)

इस दिवार के बारे में हर कोई जनता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी दिवार है। द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना (Great Wall of China) पत्थर और मिट्टी से बनी हुई है। इसकी लम्बाई 8848 कि।मी है। इसके पीक पॉइंट पर पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

2 नियाग्रा फॉल्स (अमेरिका) (Niagara Falls )

यह वॉटरफॉल नार्थ अमेरिका में स्थित है। इसकी खूबसूरती देख कर हर कोई हैरान रह जाता है। इसको देखने के लिए हर साल बहुत से टूरिस्ट आते है। नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) 167 फीट की ऊंचाई से बहने वाला वॉटरफॉल है। यह सर्दियों के समय में जम जाता है और देखने

3 झांग्ये डांक्सिया लैंडफॉर्म Zhangje Danxia Landform (गांसु चीन)

यह खूबसूरत जगह भी चीन में ही स्थित है। इस जगह को दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे पेंटिंग हो लेकिन प्रकृति ने रंग-बिरंगे पहाड़ ही ऐसे बना रखे है। इनको देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते है।

भारतीय सेना में रिटायर कुत्तो को गोली क्यों मार दी जाती है

4 बोरा बोरा आइलैंड्स (Bora bora islands)(फ्रेंच पॉलिनेशिया)

यह साउथ पैसिफिक आइलैंड दुनिया के रोमांटिक आइलैंड्स की लिस्ट में टॉप पर है। यहां के वाइट बीच, एक्वा लैगून और लग्जरी होटेल्स की खूबसूरती देखते ही बनती है।

5 ताजमहल, आगरा ( भारत) Taj Mahal, Agra India

दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल की खूबसूरती को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित प्यार की निशानी माने जाने वाले ताजमहल की खूबसूरती के देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चे हैं। इस ऐतिहासिक इमारत की खूबसूरती ने दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा हुआ है।

तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि दुनिया की वह खूबसूरत जगह कौन सी है जहां पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं दोस्तों इसमें से हमारा इंडिया भी शामिल है वह भी मैंने आपको बता दिया है और ऐसे ही पोस्ट देखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद


1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here