सोनी टीवी सीरियल बरसाते में आया है नया ट्विस्ट Aradhana ढूंढेंगी मूर्ति जो की मंदिर से गायब हुई थी तो वह और कहीं नहीं उसकी मां जहां रहती है मालिनी उन्हीं के स्टोर रूम में वह मूर्ति वहां देख लेती है और वहां से चली जाती है लेकिन कुछ दिन बाद और उसे मूर्ति को ढूंढने के लिए वह वहां पर चली जाती है और जाकर देखती हैं की मूर्ति कहां पर है लेकिन उसी वक्त वहां पर Reyansh आ जाता है और शुरू हो जाता है Barsatein Reyansh Aradhana Love
अब आराधना रेयांश को देखकर बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाती है और कहती है मेरा पीछा करते हुए क्यों आए हों और कहां कैमरा छुपा रखा है बताओ एक और वीडियो बनाना चाहते हो मेरा ताकि वायरल कर सको लेकिन Reyansh का ऐसा कोई मतलब था नहीं वह सिर्फ उसे ढूंढता हुआ वहां पर आ गया था लेकिन Aradhana का शक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है तो Reyansh ने भी बोल दिया कि तुम मुझ पर सब इस फोन की वजह से शक कर रही हो कि मैं तुम्हारा कुछ रिकॉर्ड कर लूंगा तो फोन ही तोड़ देता है रेयांश बाद में Barsatein Reyansh Aradhana Love
एक बार आराधना अपनी मां मालिनी का पीछा करेगी क्योंकि Aradhana को यह शक हो गया है कि वह कुछ ना कुछ छुपा रही है तो वही उसका पीछा करने के लिए जाएगी तो वहां पर क्या होगा उसे वेटर रोक लगा कि इसे आगे आप नहीं जा सकती क्योंकि मालिनी जी का रूम है वहां से तो आराधना को वापस आना पड़ता है क्योंकि आराधना इससे आगे जा नहीं सकती लेकिन वहां पर भी Reyansh जो है आराधना के पीछे-पीछे जाता है आने वाले एपिसोड में यह twist आने वाला है जिसमें हमें पता चलने वाला है कि आखिर वह मूर्ति चोरी की तो की किसने यह पता जल्द ही आराधना लगा लगी अब अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो पोस्ट को शेयर करें और कमेंट में बताएं अपनी राय Barsatein Reyansh Aradhana Love