नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं 2021 मैं 5G फोन खरीदे या नहीं? क्योंकि दोस्तों 2021 के शुरुआत में या फिर दो-तीन महीने बाद जीयो( Jio) 5G लॉन्च करने वाला है और उसके टक्कर में एयरटेल( Airtel) भी 5G लॉन्च करने वाले तो दोस्तों सवाल ये उठता है 5G फोन लेने से क्या फायदा होगा आइए दोस्तों जानते हैं 2021 मैं 5G फोन खरीदे या नहीं? 5G फोन खरीदने के फ़ायदे 2021
2021 मैं 5G फोन खरीदे या नहीं?
दोस्तों पहले 2G लांच किया गया था उसके बाद में 3G आया तो लोग 2G को भूल गए अब 4G आया तो लोग 3G को भी भूल गए तो दोस्तों सवाल ये उठता है कि क्या अब 4G के साथ में भी ऐसा ही होने वाला है क्योंकि लोगों को नए स्मार्टफोन लेना बहुत पसंद है जैसा कि आप जानते भी हैं हमारे इंडिया में Mi या realme के जैसे फोन लॉन्च होते हैं तो सेल में 80,000 फोन एक साथ में सेल हो जाती है तो यहां से आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब 5G लॉन्च हो जाएगा तो क्या होने वाला है
Mx Taka Tak Par Sabse Jayda Kiske Followers hai 2021
दोस्तों रिपोर्ट्स की मानें तो IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर ने बताया, ‘हमें भरोसा है कि 2020 में ब्रैंड्स की ओर से लॉन्च किए जाने वाले 5G स्मार्टफोन्स 500 डॉलर (35,800 रुपये) से ज्यादा की कीमत पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, उनके 4G वेरियंट्स की कीमत 10,000 रुपये तक कम हो सकती है। 2021 की शुरुआत के बाद ही 5G स्मार्टफोन्स की कीमत 300 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) से कम की रेंज में आने की उम्मीद की जा सकती है।’ ऐसे में 5G डिवाइसेज को 2021 में ज्यादा मार्केट शेयर मिल सकता है।
दोस्तों इसमें हमारी सलाह यही रहेगी कि आप अगर नई साल को फोन खरीदने की सोच रहे हैं अगर आप यह फोन को दो या 3 साल तक यूज़ करते हैं और आप नई साल को फोन लेने की सोच रहे हैं तो दोस्तों आप 5G फोन ही लीजिएगा क्योंकि दोस्तों अगर आप लंबे समय तक फोन चलाएंगे तो 5G फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि हमारे इंडिया में अब लगभग 5G ही चलने वाला है प क्योंकी दोस्तों मुकेश अंबानी साल के शुरुआत में 2021 में 5G लॉन्च करने वाले हैं तो इसमें कंपटीशन भी बहुत ज्यादा होगा क्योंकि एयरटेल भी 5G लांच करने वाली है अगर आपके पास 4G फोन होगा तो आपको नेट की कम स्पीड महसूस होगी तो ऐसे में आप 5G फोन ही खरीदें
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आपको समझ में आ गया होगा कि आपको 5G फोन खरीदना चाहिए या नहीं 5G फोन खरीदने के फ़ायदे 2021 अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं ताकि ऐसे ही खबरें आपके पास सबसे पहले पहुंच सके धन्यवाद
2021 मैं 5G फोन खरीदे या नहीं?,5G india in 5G, 5G स्मार्टफोन्स, 5G smartphone users, 5G mobile phones News News in Hindi, Latest News, जिओ 5G मोबाइल,भारत में 5G मोबाइल
फोन के मूल्य,5G मोबाइल फोन सूची,
सैमसंग 5G फोन,
सैमसंग 5G मोबाइल कीमत,
5G मोबाइल का रेट, 5G phone kab launch hoga,2021 Should I buy a 5G phone or not?,5G फोन खरीदने के फ़ायदे,