नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तो आपकी इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं India की 10 अमीर अभिनेत्री Top 10 इस आप को पता चल जाएगा इंडिया में सबसे अमीर हीरोइन कौन है
क्योंकि दोस्तों Bollywood मैं जाने के लिए हर कोई तरसता है दोस्तो किस्मत वालों को वहां मौका मिलता है जिसके पास अच्छा टैलेंट होता है उसे मौका मिलता है लेकिन Bollywood में जाकर लोगों के दिलों में जगह बनाना और पैसा भी कमाना नाम गाड़ी बंगला सब कुछ और Bollywood की सबसे Amir महिलाओं में भी शामिल होना यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि Bollywood एक ऐसी जगह है जहां पर धन दौलत शोहरत सब कुछ मिलता है बस होना चाहिए आपके पास टैलेंट तो आइए दोस्तों जानते हैं India की 10 अमीर अभिनेत्री Top 10
India की 10 अमीर अभिनेत्री Top 10
1.दीपिका पादुकोण Deepika Padukone
दोस्तों Deepika Padukone बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं और अगर बॉलीवुड की अमीरी की बात की जाए तो भी सबसे पहले दीपिका पादुकोण का नाम आता है दीपिका पादुकोण की सबसे पहली फिल्म कन्नड़ की (ऐश्वर्या) फिल्म में काम किया था और बॉलीवुड में डेब्यू शाहरुख खान के साथ (ओम शांति ओम) में फिल्म में किया था जिससे उनको बहुत प्यार मिला और बेस्ट डेब्यू फिल्म का अवॉर्ड भी मिला
2. प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra
दोस्तों बॉलीवुड में अगर अमीर हीरोइन की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण के नाम बाद प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है Priyanka Chopra बॉलीवुड में आने से पहले ही मॉडल रह चुकी है और प्रियंका ने मिस वर्ल्ड 2000 का ताज अपने नाम किया था। अमेरिकन फेमस टेलिविजन शो कॉन्टिनको में अपने बेहतरीन एक्टिंग अंदाज से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ थी। उन्होंने बॉलीवुड में काफी अच्छा करियर बनाया है
.3 माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit
दोस्तों प्रियंका चोपड़ा के बाद में नाम आता है माधुरी दीक्षित का तो Madhuri Dixit डांस और एक्टिंग में दोनों में भी अच्छी मानी जाती हैं और लोग उनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनका डांस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और एक एक्टिंग भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं उनकी पहली हिंदी डेब्यु फिल्म ‘अबोध’ थी। वह भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में तीसरे स्थान पर है।
4. ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan
दोस्तों Aishwarya Rai Bachchan बॉलीवुड में आने से पहले मॉडल रह चुकी है और सन 1994 में मिस वर्ल्ड भी रह चुकी है और ऐश्वर्या राय मॉडलिंग में भी बहुत ज्यादा सफल रही है और पूरे विश्व में इनकी सुंदरता को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से की थी, फिलहाल महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली है और उनके साथ खुश है
5. प्रीति जिंटा Priti Zinta
दोस्तों ऐश्वर्या राय के बाद Priti Zinta का नाम आता है और प्रीति जिंटा बहुत क्यूट मानी जाती है शुरू से ही और इनकी मुस्कान और आंखें और इनकी खूबसूरती को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं अगर इनके बॉलीवुड फिल्म डेब्यु की बात करें तो इन्होंने शाहरुख खान के साथ( दिल से) से की थी और आईपीएल में किंग्स इलेवन की मालकिन भी है और बिजनेस भी है और कई सारे विज्ञापनों में इन्होंने काम भी किया है
6. विद्या बालन Vidya Balan
दोस्तों Vidya Balan की शुरुआत टीवी सीरियल (हम पांच)से हुई है और इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू (भालो थेको) फिल्म से की थी लेकिन इनकी बॉलीवुड फिल्म एक डर्टी पिक्चर आई थी जिसकी वजह से उनको बहुत सारा जनता का प्यार मिला और उन्हें पदम श्री अवार्ड भी मिला अब विद्या बालन बॉलीवुड की 10 अमीर अभिनेत्री में से 6 नंबर पर आती है
7. अनुष्का शर्मा Anushka Sharma
दोस्तों Anushka Sharma भी बॉलीवुड में आने से पहले मॉडल रह चुकी है और मॉडलिंग भी कर चुकी है दोस्तों बॉलीवुड की पहली डेब्यू फिल्म अनुष्का शर्मा की (रब ने बना दी जोड़ी )की थी जो कि शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म रही थी अब हमारे इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी है और बॉलीवुड में अमीर अभिनेत्रियों में से 7 नंबर पर इनका नाम आता है
8. अमृता राव Amrita Rao
Amrita Rao बहुत खूबसूरत हीरोइन है और अपने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म (अब के बरस) की थी और इनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम है (विवाह) शाहिद कपूर के साथ यह फिल्म बहुत सुपरहिट रही थी और अब भारत के अमीर अभिनेत्रियों में से इनका नाम आता है 8 नंबर पर
9. काजोल Kajol
kajol एक सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं और लोग इनको बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इनके अलावा बॉलीवुड में इनका डेब्यू (बेखुदी) मूवी से हुआ था लेकिन इनकी एक फिल्म आई थी (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) जो कि शाहरुख खान इस फिल्म की हीरो थे और यह फिल्म आने के बाद काजोल ने सबके दिलों में जगह बना ली थी और काजोल को सब पसंद करने लगे थे और अब अमीर अभिनेत्रियों में से 9 नंबर पर काजोल का नाम आता है
10. सोनम कपूर आहूजा Sonam Kapoor
दोस्तों Sonam Kapoor बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर की बेटी है और इन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड डेब्यु (सांवरिया) से की थी लेकिन दोस्तों उनकी एक फिल्म आई थी (नीरजा)जो रणबीर कपूर के साथ थी यह फिल्म से उनको बहुत ज्यादा प्यार मिला और अब भारत के 10 अमीर अभिनेत्री में इनका 10 नंबर पर नाम आता है
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि भारत की वह 10 बॉलीवुड अमीर अभिनेत्री कौन है ऐसे ही खबरें जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे धन्यवाद
1 thought on “India की 10 अमीर अभिनेत्री Top 10 Rich Actress from India”